केदारनाथ
केदारनाथ यात्रा के दौरान केदारनाथ हाईवे पर हुए भूस्खलन में एक तीर्थयात्री की मौत हो गई और कई घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर आवाजाही रोक दी गई है। वहीं केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी भूस्खलन हुआ है जिससे मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सोमवार को केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन में पांच तीर्थयात्रियों की मौत के बाद आज बुधवार को केदारनाथ पैदल मार्ग पर हादसा हो गया।केदारनाथ पैदल मार्ग पर भीमबली के पास पहाड़ी से विशालकाय पत्थर आ गया। जिससे पैदल मार्ग को पहुंचा नुकसान, भले की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
पांच तीर्थयात्रियों की मौत
केदारनाथ हाईवे पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच हुए भूस्खलन में मृतक तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। इनमें तीन तीर्थयात्री मध्य प्रदेश और एक-एक गुजरात व नेपाल के रहने वाले थे।