पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, लोहाघाट में निकाला गया कैंडल मार्च

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, लोहाघाट में निकाला गया कैंडल मार्च

स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 27 पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए शुक्रवार को लोहाघाट में महिला मोर्चा की ओर से एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च ब्लॉक प्रमुख प्रशासक बाराकोट विनीता फर्त्याल के नेतृत्व में निकाला गया।

कैंडल मार्च मीना बाजार चौराहे से शुरू होकर गांधी चौक तक पहुंचा। गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास सभी ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान ब्लॉक प्रशासक विनीता फर्त्याल और जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक कायराना हरकत बताया।

उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर पाकिस्तान के भीतर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर बहनों के सिंदूर का बदला लिया है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया।

कैंडल मार्च में जिला पंचायत प्रशासक ज्योति राय, चंपावत ब्लॉक प्रमुख प्रशासक रेखा देवी, सभासद दीपा गोस्वामी, निर्मला पांडे, पुष्पा पाटनी, चंद्रकला मेहरा सहित कई महिलाएं शामिल रहीं। नगर मंडल अध्यक्ष गिरीश कुवर, राजू गढ़कोटी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष बगोली, चंद्रशेखर बगोली, नरेश फर्त्याल और बलवंत गिरी सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।