खटीमा में दर्दनाक सड़क हादसा: 18 वर्षीय सैफ अली की मौत, बहन घायल

खटीमा में दर्दनाक सड़क हादसा: 18 वर्षीय सैफ अली की मौत, बहन घायल

स्थान= खटीमा ऊधम सिंह नगर
रिपोर्ट=अशोक सरकार

खटीमा इस्लामनगर निवासी 18 वर्षीय युवक सैफ अली की शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी आठ वर्षीय बहन नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

घटना शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे की है जब सैफ अली अपने घर के लिए दरवाजे खरीदने चकरपुर गया था। वापसी के दौरान उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि सैफ खटीमा के वार्ड नंबर 11 का निवासी था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।

हादसे के बाद घायल सैफ और उसकी बहन को तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सैफ को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर अक्लीम अहमद ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था और ईसीजी परीक्षण में उसे मृत पाया गया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय सभासद असलम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सैफ अली घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता था। उसकी बहन नेहा को भी हादसे में चोटें आई हैं।

इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता देने की मांग की है।