रिपोर्टर पंकज
हल्द्वानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर प्रचलित नशा मुक्ति अभियान के तहत आज दिनांक 06-10-2021 को प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में कोतवाली लालकुआं में नियुक्त महिला उ0नि0 रजनी आर्य एवम उ0नि0 हरीश प्रसाद द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय बालिका विद्यालय मैं जाकर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी व अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों की गोपनीय सूचना जनपद नैनीताल स्तर पर जारी हेल्पलाइन नम्बर 9719291929, 9719051905 एवम राष्ट्रीय/राज्यीय हेल्पलाइन न0 155260 पर देने हेतु अवगत कराया गया, इसके अतिरिक्त छात्राओं को महिला आपातकालीन सुरक्षा हेतु
संचालित गौरा शक्ति एप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए आपात स्थिति में एक ऐप के माध्यम से त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस को सूचित कर स्वयं को सुरक्षित रख सकतें हैं
सामान्य प्रकृति के अपराधो एवम ट्रैफिक की शिकायत हेतु Public eyes एवम सुगम यातायात अवरोध हेतु संचालित traffic eye app के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इसके अतिरिक्त छात्राओं को महिलाओं के साथ घटित अपराधो, पॉक्सो एक्ट की जानकारी के साथ 1090 महिला हेल्पलाइन न0 से भी अवगत कराया गया।