
न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम के ओपनर संजू सैमसन का बल्ला इस समय खामोश है। चार मैचों में उनके बल्ले से केवल 40 रन ही निकले हैं,

जिससे टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है। इस बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने टीम मैनेजमेंट से आग्रह किया है कि सीरीज के आखिरी टी20 में संजू की जगह ईशान किशन को खिलाया जाए।

पार्थिव ने कहा कि तिलक वर्मा की वापसी के बाद भी संजू और ईशान में से किसी एक को ही प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकेगा। ऐसे में सवाल उठता है

कि आखिर इस निर्णय के लिए इंतजार क्यों किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “यदि मैं टीम इंडिया के थिंक टैंक का हिस्सा होता तो सीरीज के आखिरी मैच में ईशान किशन को संजू की जगह खेलाता।”

पूर्व खिलाड़ी ने ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मुख्य विकेटकीपर बनाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट को फाइनल मैच और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वार्मअप मैच में भी कीपिंग ग्लव्स ईशान को सौंपने चाहिए।


पार्थिव ने यह भी कहा कि टीम को मुश्किल चयन निर्णय लेने होंगे, चाहे तिलक वर्मा फिट होकर वापस आए या नहीं। “तिलक वर्मा वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे। यदि उन्हें प्लेइंग-11 में जगह बनानी होगी, तब भी ईशान और संजू में से किसी एक के लिए निर्णय लेना पड़ेगा।”

इस सीरीज में ईशान किशन ने शानदार फॉर्म दिखाई है। उन्होंने 21 गेंदों में फिफ्टी सहित तीन पारियों में कुल 112 रन बनाए हैं। इसके बावजूद उन्हें चौथे मैच की प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया था।

वहीं संजू सैमसन को चौथे मैच में मौका मिला, लेकिन टीम के 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वे केवल 24 रन ही बना सके और आउट हो गए।

पार्थिव पटेल ने अंत में टीम मैनेजमेंट से आग्रह किया, “फाइनल मैच में संजू को बाहर बैठाकर ईशान किशन को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में उतारिए।”

