बीड़ी बनाने वाली फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग।

रिपोर्टर:- सचीन गुप्ता
स्थान:- लालकुआं

लालकुआं क्षेत्र के वीआईपी गेट बंगाली कालौनी में बीड़ी बनाने वाली फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। अग्निकांड में लाखों रुपए की नगदी व बीड़ी के बंडल जलकर राख हो गए है। राजस्व विभाग द्वारा मौका मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया।साथ ही क्षेत्रीय नेताओं द्वारा भी मौके पर पहुंच कर फैक्ट्री के मालिक को आश्वासन दिया।


आपको बताते चलेगी लालकुआं के वीआईपी गेट बंगाली कालौनी निवासी तपन राय पुत्र बापी राय के बीड़ी के लघु उद्योग में अचानक आग लग गई।

जब तक आस पास के लोगों द्वारा आग को बुझाया जाता तब तक आग ने लाखों रुपए की नगदी व बीड़ी के बंडल जलाकर राख कर दिए

पीडि़त तपन के अनुसार अग्निकांड में डेढ़ लाख रुपये की नगदी के अलावा लाखों रुपए की बीड़ी के बंडल जलकर राख हो गए। इधर मौके पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिश्चंद्र दुर्गापाल ने पीड़ित को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

नेता हरिश्चंद्र दुर्गापाल

वही सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। जिन्होने नुकसान का जायजा लेकर उच्चाधिकारियों को नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट पे्रषित कर दी है।

तपन राय, फैक्ट्री मालिक।

कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री वरिष्ठ नेता हरिश चंद्र दुर्गापाल समेत तमाम लोगों ने पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। इधर पीडि़त द्वारा कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत दी गई।