नैनीताल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशा तस्कर को 20 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार

नैनीताल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशा तस्कर को 20 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार

स्थान – नैनीताल
ब्यूरो रिपोर्ट

SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के दिशा-निर्देशों के तहत जनपद को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है।

इस क्रम में हल्द्वानी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक

श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हिमालय स्कूल के पीछे गौला बाईपास रोड एवं यात्री विश्राम गृह के पास चेकिंग के दौरान कार्रवाई की।

इस दौरान समीर उर्फ़ बूची पुत्र खालिद खाँ, निवासी इन्द्रानगर, थाना बनभूलपुरा, उम्र 20 वर्ष को कुल 20 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से बरामद नशीले इंजेक्शन इस प्रकार हैं:

  • Buprenorphine Injection IP 2ml – 15 अदद
  • Pheniramire Melaete Injection IP Avil – 5 अदद
    कुल मिलाकर 20 अदद नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में मु0अ0सं0 19/26, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही दर्ज की गई।

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में निम्नलिखित अधिकारी रहे:

  1. उ0नि0 मनोज यादव
  2. का0 दिलशाद अहमद
  3. का0 लक्ष्मण राम
  4. का0 सुनील कुमार

पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की लगातार कार्रवाई से नशा तस्करी पर अंकुश लगेगा और जनपद को नशामुक्त बनाने का प्रयास तेज किया जाएगा।