यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये आड़े तिरछे खड़े वाहनों को हटाया।

रिपोर्ट ललित जोशी

सरोवर नगरी में मार्ग में व दुकानों के आगे से आड़े तिरछे दो पहिया वाहनों को पुलिस की मदद से हटाया गया । यहाँ बता दे । पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं रेंज डॉ० नीलेश आनंद भरणे कुमायूं परिक्षेत्र के जनपदों में चलाए जा रहे

अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था अभियान के तहत नैनीताल पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शाह के निर्देशन में निरीक्षक यातायात आदेश कुमार प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल प्रीतम सिंह एवं उनकी टीम द्वारा प्रथम चरण के तहत शहर में नैनीताल क्लब तिराहा से घोड़ा स्टैंड, गाड़ी पड़ाव तक बेतरतीब खड़े 2 दुपहिया एवं चार टैक्सी वाहनों जोअवैध रूप से खड़े किए गए थे को क्रेन की मदद से थाना मल्लीताल पर खड़ा किया गया उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई

की गई तथा गाड़ी पड़ाव पर बेतरतीब खड़े दुपहिया वाहनों को क्रेन से हटाया गया।अभी तक लोग गाड़ी, पड़ाव गोलघर ,मोहन को तिराहे के पास कहीं भी मोटरसाइकिल को बेतरतीब खड़ा कर देते थे उन सभी लोगों को निर्देशित किया गया कि अपने दुपहिया वाहनों को सफेद लाइन के अंदर खड़ी करेंगे टैक्सी गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। स्थानीय दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर सड़क पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई

सड़क किनारे नगर पालिका के रखे कूड़ेदान को भी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से वार्ता कर ऐसी चौड़ी जगहों पर रखवाया जाएगा जहां पर अनावश्यक जाम की स्थिति पैदा ना हो तथा सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल जो यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहे हैं उनके संबंध में विद्युत विभाग से वार्ता कर अन्यत्र स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा। सड़क किनारे लगे अवैध होल्डिंग्स को भी हटाने का कार्य किया जा रहा है। यह व्यवस्था निरंतर चलती रहेगी। दो पहिया वाहनों को हटाने से आज पैदल चलने वाले लोगों को बड़ी राहत महसूस हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *