
स्थान –उत्तरकाशी
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तरकाशी। माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार चल रहे “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के तहत विकासखंड भटवाड़ी की न्याय पंचायत साल्ड में 45 दिवसीय महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देशीय शिविर एवं जनसुनवाई का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की उपस्थिति में क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी गईं और त्वरित समाधान किया गया।

शिविर में कुल 40 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 31 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। कार्यक्रम में गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, दायित्वधारी राज्यमंत्री प्रताप सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी ममता पंवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम प्रधान ज्ञाणजा ने गांव में आंगनवाड़ी भवन निर्माण की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए।


वहीं, शिकायतकर्ता जगत सिंह ने पीएमजीएसवाई के तहत बनी सड़क में कटी भूमि के मुआवजे की मांग की, जिस पर विधायक सुरेश चौहान ने अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।


यह अभियान मुख्यमंत्री की जनसंपर्क और सुशासन को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

