रुड़की में सोशल मीडिया के चक्कर में युवक ने अपनी जान जोखिम में डाली

रुड़की में सोशल मीडिया के चक्कर में युवक ने अपनी जान जोखिम में डाली

स्थान – रुड़की
ब्यूरो रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स और फॉलोअर्स की भूख किस कदर खतरनाक हो सकती है, इसका खौफनाक उदाहरण रुड़की के सालियर-मंगलौर बाईपास से सामने आया है। यहां एक युवक ने ‘फेमस’ होने के चक्कर में अपनी जान को दांव पर लगा दिया।

जानकारी के अनुसार, युवक लोहे के ऊंचे पुल के सबसे ऊपरी हिस्से पर चढ़ गया और वहां बेखौफ होकर डांस और वीडियो रील बनवाने लगा। नीचे नेशनल हाईवे था,

जहां तेज रफ्तार वाहन लगातार गुजर रहे थे। अगर युवक का पैर जरा सा भी फिसलता या संतुलन बिगड़ता, तो परिणाम बेहद गंभीर हो सकता था।

यह तमाशा दिनदहाड़े जारी रहा, लेकिन न युवक को अपनी जान का खौफ था और न ही किसी का। तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक पुल के संकरे लोहे के गाटर पर खड़ा था और अपनी हरकतों से खतरे की परवाह नहीं कर रहा था।

मंगलौर कोतवाली ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस ने युवक की शिनाख्त करने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम गठित कर दी है।

स्थानीय प्रशासन ने कहा कि सोशल मीडिया का अंधाधुंध इस्तेमाल युवाओं के लिए खतरे का संकेत है। ऐसे मामलों में युवा अपने जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जो समाज और परिवार दोनों के लिए चिंता का विषय है।

पुलिस और प्रशासन इस बात पर जोर दे रहे हैं कि युवा अपनी सुरक्षा और कानून का सम्मान करें। ऐसे खतरनाक वीडियो बनाने या सोशल मीडिया के चक्कर में जान जोखिम में डालने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।