उत्तराखंड में गौदान फिल्म का टीजर और पोस्टर लॉन्च, गौमाता के महत्व पर आधारित फिल्म को मिले समर्थन

उत्तराखंड में गौदान फिल्म का टीजर और पोस्टर लॉन्च, गौमाता के महत्व पर आधारित फिल्म को मिले समर्थन

स्थान –देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और सनातन परंपराओं को सिनेमा के माध्यम से उजागर करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज की उपस्थिति में गौमाता के महत्व पर आधारित फिल्म ‘गौदान’ का टीजर, गीत और पोस्टर आज लॉन्च किया गया।

इस अवसर पर मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि गौमाता के महत्व को केंद्र में रखते हुए एक फिल्म तैयार की गई है,

जो जनता के सामने सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को उजागर करेगी। उन्होंने कामधेनु इंटरनेशनल प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘गौदान’ की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।

मंत्री ने यह भी बताया कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री अब बदलाव के दौर से गुजर रही है। सिर्फ पारंपरिक कहानियों तक सीमित न रहकर अब सामाजिक, सांस्कृतिक और सनातन मूल्यों से जुड़े विषयों पर भी गंभीर फिल्में बनाई जा रही हैं।

फिल्म गौदान का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। टीजर और गीत को दर्शकों ने उत्साह के साथ सराहा, वहीं पोस्टर में गौमाता के प्रति सम्मान और श्रद्धा को प्रमुखता से दर्शाया गया है।

इस लॉन्च कार्यक्रम में फिल्म निर्माण टीम के सदस्य, सांस्कृतिक प्रेमी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। सभी ने उम्मीद जताई कि फिल्म देशभर में उत्तराखंड की संस्कृति और गौमाता के महत्व को दर्शकों तक प्रभावशाली ढंग से पहुंचाएगी।