उत्‍तराखंड में पांच साल की छात्रा से छेड़छाड़, एक बड़े नेता के बेटे पर लगे संगीन आरोप

उत्‍तराखंड में पांच साल की छात्रा से छेड़छाड़, एक बड़े नेता के बेटे पर लगे संगीन आरोप

उत्‍तराखंड

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक स्कूल में 5 साल की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में एक बड़े नेता के बेटे पर संगीन आरोप लगे हैं। लोगों ने कोतवाली में हंगामा किया और बुधवार दोपहर 12 बजे तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर कोतवाली घेरने की चेतावनी दी है। आरोप है कि पुलिस आरोपित को बचा रही है।

  1. आज आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर कोतवाली घेरने की चेतावनी
  2. लोग बोले- मजिस्ट्रेट के समक्ष नहीं कराए 164 के बयान

नैनीताल रोड पर स्थित एक स्कूल में पांच साल की छात्रा से छेड़छाड़ पर भोटियापड़ाव क्षेत्र के लोगों का पारा चढ़ गया। दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुषों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया।

बुधवार 12 बजे तक आरोपित के गिरफ्तार नहीं करने पर कोतवाली घेरने की चेतावनी दे डाली। लोगों का आरोप है कि पुलिस आरोपित को बचा रही है। अब तक मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता के 164 में बयान नहीं लिए गए हैं।