
काठगोदाम सर्किट हाउस में हुई अहम बैठक, आयुक्त दीपक रावत ने दिए कड़े निर्देश
हल्द्वानी, 13 मई 2025 —
कुमाऊं मंडल में भूमि धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को लेकर मंगलवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में लैंड फ्रॉड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने की। बैठक में मंडल के सभी जिलों से प्राप्त कुल 86 भूमि विवादों पर विचार किया गया, जिनमें से 29 मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने की संस्तुति दी गई है।



बैठक में सात मामलों में यह बात सामने आई कि विवाद आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है और कुछ मामलों में धनराशि भी लौटाई गई है। उदाहरणस्वरूप, उधमसिंह नगर के जीवन गुरुरानी ने बताया कि उनकी 11,300 वर्ग फीट भूमि पर लंबे समय से कब्जा था, जिसे शिकायत के बाद उन्हें वापस मिल गई। उन्होंने आयुक्त रावत का आभार जताया।


आयुक्त ने बैठक में स्पष्ट किया कि भूमि क्रय करने से पहले संबंधित व्यक्ति को तहसील से दस्तावेजों की पूरी जानकारी लेनी चाहिए, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजने और तहसील स्तर पर पारदर्शी प्रक्रिया लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में यह भी देखा गया कि कुछ मामलों में सरकारी विभागों की रिपोर्ट या स्पष्ट जानकारी नहीं होने के कारण भूमि विवाद पनपे हैं। आयुक्त ने ऐसे मामलों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।

प्रमुख मामलों में बाजपुर, बसगांव, गौलापार और उधमसिंह नगर के विवाद शामिल रहे, जिनमें पुलिस जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की संस्तुति दी गई। आयुक्त ने कहा कि FIR दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा विधिवत विवेचना की जाएगी, ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके।
आयुक्त रावत ने समिति के सभी सदस्यों को निर्देश दिए कि भूमि से जुड़े मामलों को गंभीरता से लें और सभी दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचें। उन्होंने विश्वास जताया कि इन सख्त कदमों से भूमि धोखाधड़ी के मामलों पर प्रभावी अंकुश लगेगा।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊँ रिद्धिम अग्रवाल,अपर आयुक्त जे एस नगन्याल,अपर जिलाधिकारी एफ आर चौहान,अपर जिलाधिकारी रुद्रपुर अशोक जोशी,प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी,जय किशन उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर,पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर हरीश वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ए पी बाजपेई, नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह रुद्रपुर नरेश दुर्गापाल, सहायक महानिरीक्षक निबंधक सुधांशु कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


