
सांसद अजय भट्ट ने किया स्थलीय निरीक्षण, बारिश से पहले कार्य पूरा करने का दावा
हल्द्वानी, 13 मई 2025 —
मंगलवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रेमपुर लोशज्ञानी क्षेत्र में निर्माणाधीन रक्सिया नाले के कार्य का जायजा लिया।



सांसद भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हल्द्वानी शहर के लिए घोषित ₹2000 करोड़ की विकास योजना और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए गए शिलान्यास के अंतर्गत रक्सिया नाले का निर्माण कार्य वर्षा जल प्रबंधन के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि लगभग 80% कार्य पूरा हो चुका है और बरसात से पहले यह कार्य पूरी तरह समाप्त कर लिया जाएगा।


उन्होंने बताया कि यह नाला प्रेमपुर लोशज्ञानी चौराहे से आरटीओ रोड होते हुए टैगोर नगर तक पूरी तरह भूमिगत बनाया जा रहा है। इस पर सड़क भी बनाई जाएगी, जिससे आवागमन में भी सुविधा होगी।
इस निर्माण से हल्दुपोखरा नायक, हिम्मतपुर बैजनाथ, गुसाईंपुर, पांडेय नेवार, पूरनपुर, आनंदपुर और प्रेमपुर लोशज्ञानी जैसे इलाकों में हर साल होने वाली जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी।


सांसद ने बताया कि नाले में बहकर आने वाले कूड़े और सिल्ट को रोकने के लिए बिरला स्कूल के पास एक डिसिल्टिंग टैंक भी बनाया जा रहा है, जिससे निचले इलाकों में गंदगी और जलभराव की स्थिति से बचाव होगा।
निरीक्षण के दौरान मेयर गजराज सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।


