
रिपोर्टर : संजय कुंवर, श्री बदरीनाथ धाम
बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने किया निरीक्षण
बद्रीनाथ, 14 मई —
भगवान श्री बदरी विशाल के दर्शन को लेकर बद्रीनाथ धाम में यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। कपाट खुलने से अब तक करीब 1.5 लाख तीर्थयात्री दर्शन का पुण्य लाभ ले चुके हैं। यात्रा की सुगमता और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अधिकारी पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं।



बीकेटीसी के नव नियुक्त उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने पदभार संभालने के बाद आज पहली बार श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने दर्शन व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर व्यवस्था की समीक्षा की।



ऋषि प्रसाद सती ने कहा कि “अतिथि देवो भव” की परंपरा को बनाए रखते हुए हर श्रद्धालु को आराम से दर्शन हों, इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दर्शन व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नए प्रयोग भी किए जाएंगे।

बीकेटीसी प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे धाम में दर्शन के दौरान प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें ताकि यात्रा शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।


