

लोकेशन- ऋषिकेश
संवाददाता- सागर रस्तोगी

शव के पास शराब की बोतल, पहचान नहीं

ऋषिकेश, 14 मई —
लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ पैदल मार्ग के जंगल में एक अज्ञात युवक का सड़ा-गला शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव के पास शराब की बोतल और गिलास पाए गए हैं। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।




सूचना मिलने पर लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव लगभग 7 से 8 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मृतक की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष आंकी जा रही है। शव के पास कोई भी पहचान पत्र नहीं मिला है।



पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आस-पास के सभी थाना क्षेत्रों को जानकारी दे दी गई है। युवक की पहचान के प्रयास जारी हैं। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे युवक की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।




