

स्थान – हरिद्वार
संवाददाता – मनोज कश्यप
डीएम कर्मेंद्र सिंह ने दिए सख्त आदेश

हरिद्वार, 14 मई —
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने हरिद्वार जिले की ग्राम पंचायतों की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों को चिन्हित कर उन्हें हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं। यह निर्देश सलेमपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद आए हैं, जहां हाल ही में ग्राम समाज की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।




अब डीएम ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों (SDM) को आदेश दिया है कि पूरे जिले में ग्राम पंचायत की जमीनों पर कब्जों को युद्धस्तर पर हटाया जाए।


साथ ही लेखपालों और पटवारियों को भी निर्देशित किया गया है कि इन जमीनों पर दोबारा कब्जा न हो, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जाए।



जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे जिले में यह अभियान जल्द शुरू कर दिया जाएगा, ताकि सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से हमेशा के लिए बचाया जा सके।




