

स्थान: लोहाघाट ( चंपावत )
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट
नगर पालिका, कॉलेज और ग्रामवासियों की संयुक्त पहल

लोहाघाट, 14 मई —
राजकीय पीजी कॉलेज लोहाघाट, जो उत्तराखंड का एकमात्र ऐसा उच्च शिक्षण संस्थान है जिसके नाम के साथ स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष का नाम जुड़ा है, अब एक विशेष स्वच्छता अभियान की मिसाल बन गया है।




मीडिया में गंदगी को लेकर आई खबरों के बाद कॉलेज परिसर और उससे सटे देवदार बनी में फैली गंदगी को साफ करने के लिए प्रशासन, नगर पालिका और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सराहनीय कदम उठाया।

नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के विशेष सहयोग से चलाए गए अभियान में राय नगर चौड़ी ग्राम प्रधान प्रशासक जितेंद्र राय, स्थानीय महिलाएं, युवा, और बीएड के छात्र-छात्राएं भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए।



इस अभियान में तहसीलदार जगदीश नेगी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता और प्रवक्ता डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने भी भागीदारी निभाई।

अब इस क्षेत्र में ‘तीसरी आंख’ यानी CCTV कैमरे से निगरानी रखी जाएगी और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।


पालिका अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों ने जनता से अपील की है कि इस खूबसूरत शैक्षिक और पर्यावरणीय स्थल को गंदा न करें।



