
महंत रविंद्रपुरी बोले— सरकार से की जाएगी बात
हरिद्वार, 14 मई —
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि देशभर के साधु-संत अब जम्मू-कश्मीर के बंद पड़े मठ और मंदिरों को खोलने के लिए आगे आएंगे।



हरिद्वार में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में कई अखाड़ों के मठ, मंदिर और आश्रम सालों से बंद पड़े हैं, जिन पर ताले लगे हुए हैं।
महंत रविंद्रपुरी के अनुसार, साधु संतों के बीच इस विषय पर गंभीर चर्चा हुई है और तय किया गया है कि सरकार से बातचीत कर इन धार्मिक स्थलों को फिर से खोला जाएगा।


उनका कहना है कि इन मठों और मंदिरों के दोबारा खुलने से वहां हिंदू धर्म को मजबूती मिलेगी और आस्था को संजीवनी मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सरकार की जिम्मेदारी है और अगर ऐसा होता है तो साधु संत वहां जाकर पूजा-अर्चना और धार्मिक गतिविधियां शुरू कर सकते हैं।


