

हल्द्वानी
सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में सिंधिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरव से रोशन किया है। स्कूल ने इस वर्ष भी 100% परिणाम का गौरव हासिल किया है, जिससे विद्यालय में हर्ष और गर्व का माहौल है।


विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण रौतेला ने इस उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि “विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को नैतिक और आधुनिक मूल्यों से भी जोड़ने का प्रयास करता है और यही सफलता का मूल कारण है।”

12वीं कक्षा के उल्लेखनीय परिणाम:
- मानसी भट्ट – 96%
- दिव्यांजलि पांडे – 94.8%
- तन्वी पंत – 94%
- सृष्टि सती – 92.2%
- वरुण कुमार – 91.2%


10वीं कक्षा के उत्कृष्ट विद्यार्थी:
- जिया मेहता – 96.6%
- कार्तिक जोशी – 96.2%
- आर्यन तपोला – 95.4%
- गौरव शर्मा – 94.6%
- आलोक – 94%
- लक्षिता – 92.2%


इन छात्रों के शानदार प्रदर्शन ने विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता को एक बार फिर सिद्ध कर दिया है। सिंधिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी बीते कई वर्षों से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण, समकालीन एवं मूल्य-आधारित शिक्षा प्रदान करता आ रहा है।


विद्यालय प्रबंधन ने इस सफलता के लिए शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग को श्रेय दिया है।



