
स्थान:लोहाघाट (चंपावत)
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों में उद्यमशील मानसिकता के विकास के उद्देश्य से संचालित ‘कौशलम् कार्यक्रम’ उत्तराखंड में तेजी से प्रभाव दिखा रहा है।

इसी क्रम में एससीईआरटी उत्तराखंड और उद्यमशील फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से डाइट लोहाघाट में मंगलवार को जिला कौशलम् एक्सपो 2025 का भव्य आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “यह पहल विद्यार्थियों में व्यावसायिक और उद्यमशील सोच विकसित करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी, जिससे छात्र आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकेंगे।”


इस अवसर पर डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत वंदना ने कार्यक्रम की शुरुआत को सांस्कृतिक रंग प्रदान किया।
जनपद कौशलम् समन्वयक डॉ. कमल गहतोड़ी ने जानकारी दी कि जिले के सभी विकासखंडों से चयनित 44 छात्र और 22 मार्गदर्शक शिक्षक इस एक्सपो में प्रतिभागी रहे।

छात्रों ने अपने बिजनेस प्रोटोटाइप और मार्केटिंग आइडियाज़ का प्रभावशाली प्रदर्शन कर उद्यमशीलता की दिशा में अपने विचारों को मंच पर साझा किया।

