सीबीएसई रिजल्ट घोषित: उत्तराखंड में बेटियों ने मारी बाजी, कुल 86.15% छात्र सफल

सीबीएसई रिजल्ट घोषित: उत्तराखंड में बेटियों ने मारी बाजी, कुल 86.15% छात्र सफल

देहरादून

सीबीएसई (CBSE) बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। उत्तराखंड में इस वर्ष छात्रों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 86.15% परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं।

विशेष रूप से बालिकाओं ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया है। जहां बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.59% रहा, वहीं बालिकाओं ने 89.31% सफलता दर के साथ बाज़ी मार ली।

इस शानदार उपलब्धि के बाद छात्रों के घरों में जश्न का माहौल है। माता-पिता ने मिठाइयाँ खिलाकर अपने बच्चों को बधाई दी और आशीर्वाद दिया।

शिक्षा विभाग ने छात्रों के इस प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता बच्चों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।