मेरठ
मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने पूर्व प्रेमी की हत्या कर दी। महिला ने अपने पति और देवर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने शव को बोरे में भरकर गंगनहर में फेंक दिया था। पुलिस गंगनहर में शव की तलाश कर रही है।
पूर्व प्रेमिका ने घर बुलाकर किया शादाब का कत्ल
आरोपितों ने गला घोटने के बाद बोरे में भरकर गंगनहर में फेंका था शव
22 अगस्त से लापता है शादाब, गंगनहर में शव तलाश रही पुलिस
बीती 22 अगस्त से लापता शादाब की गुमशुदगी का राज मंगलवार को खुल गया। पूर्व प्रेमिका ने शादाब को घर बुलाकर पति और देवर के सहयोग से गला घोंटकर उसकी हत्या की थी।
पुलिस के अनुसार, वह पूर्व प्रेमिका की शादी के बाद भी उसके संपर्क में था। इसी के चलते वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने शव बोरे में भरकर गंगनहर में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।