भारत में ऐतिहासिक जीत के नायक साइमन हार्मर, ICC ने किया सम्मानित

भारत में ऐतिहासिक जीत के नायक साइमन हार्मर, ICC ने किया सम्मानित

साउथ अफ्रीका ने भारत को उसके ही घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि मौजूदा टेस्ट चैंपियन टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर शिकस्त मिलेगी, लेकिन यह करिश्मा साउथ अफ्रीका ने कर दिखाया। इस ऐतिहासिक जीत के सबसे बड़े नायक रहे ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर, जिनकी घातक गेंदबाज़ी ने भारतीय बल्लेबाज़ी को पूरी तरह झकझोर दिया।

अब हार्मर के इसी शानदार प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली है। आईसीसी ने साइमन हार्मर को नवंबर महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया है। इस रेस में उन्होंने बांग्लादेश के ताइजुल इस्लाम और पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज को पीछे छोड़ दिया।

भारत के खिलाफ रहा यादगार प्रदर्शन
भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साइमन हार्मर का प्रदर्शन असाधारण रहा। उन्होंने दोनों टेस्ट मैचों में कुल 17 विकेट झटके और उनका औसत महज 8.94 का रहा। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में हार्मर ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लेते हुए कुल आठ विकेट अपने नाम किए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने छह विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।

अवॉर्ड मिलने पर क्या बोले हार्मर
आईसीसी अवॉर्ड मिलने के बाद हार्मर ने कहा,
“नवंबर महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। अपने देश के लिए खेलना ही मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है और इसके साथ जो सम्मान मिलता है, वह बोनस जैसा है।”

ताइजुल और नवाज का भी शानदार प्रदर्शन
इस अवॉर्ड की दौड़ में शामिल बांग्लादेश के ताइजुल इस्लाम ने भी नवंबर महीने में शानदार प्रदर्शन किया था। वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने और इस मामले में उन्होंने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया। वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई और इसके बाद टी20 फॉर्मेट में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

हालांकि, भारत में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत और शानदार गेंदबाज़ी के दम पर बाज़ी अंततः साउथ अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर के हाथ लगी।