साहिल बेलवाल बने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

साहिल बेलवाल बने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

रिपोर्टर : संजय जोशी
स्थान : रानीखेत

भारतीय जनता युवा मोर्चा में नई नियुक्ति के तहत साहिल बेलवाल को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। साहिल बेलवाल पार्टी की गतिविधियों में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे थे और उनके योगदान को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

साहिल बेलवाल ने जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर प्रदेश नेतृत्व और संगठन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह संगठन और पार्टी की मजबूती के लिए पूरी मेहनत और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

इस अवसर पर राज्य मंत्री कैलाश पंत, विधायक महेश जीना, विधायक प्रमोद नैनवाल, जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट, जिला महामंत्री भूपेंद्र कांडपाल, दीप पांडे, महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति साह, महिला मोर्चा की कुमाऊं संयोजिका विमला रावत, पूर्व विधायक महेश नेगी, दीप भगत, धनसिंह रावत, अनिल शाही, विमल भट्ट, भाजपा नेता मोहन नेगी, कैलाश बिष्ट, पूर्व जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, राजेंद्र जसवाल, विनोद बाबा समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे और साहिल बेलवाल को बधाई दी।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि साहिल बेलवाल की सक्रिय भूमिका और अनुभव युवा मोर्चा को और अधिक सशक्त बनाने में मददगार साबित होगी।