मद्रास हाई कोर्ट के आदेश का समर्थन, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने जताई खुशी

मद्रास हाई कोर्ट के आदेश का समर्थन, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने जताई खुशी

ब्यूरो रिपोर्ट

स्थान – ऋषिकेश

एक धार्मिक स्थल को लेकर मद्रास हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेश के समर्थन में राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन सामने आया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने हाई कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला सनातन धर्म के अनुयायियों को पूजा-पाठ करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

राघवेंद्र भटनागर ने इस अवसर पर विपक्ष पर भी निशाना साधा। उनका कहना था कि कोर्ट के आदेश के बाद विपक्ष लोकसभा में निर्णय देने वाले जज को हटाने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि विपक्ष की सोच सनातन धर्म के प्रति कितनी नकारात्मक है।

भटनागर आज अपने सहयोगियों के साथ मायाकुंड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने मद्रास हाई कोर्ट के आदेश को ऐतिहासिक और धर्म रक्षक निर्णय बताते हुए कहा कि इसका सकारात्मक असर धार्मिक अनुयायियों पर पड़ेगा और समाज में शांति और सामंजस्य को बढ़ावा मिलेगा।

राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने सभी धर्मस्थलों और अनुयायियों से अपील की कि वे इस फैसले का सम्मान करें और किसी भी प्रकार के विवाद या असामाजिक गतिविधियों से दूर रहें।