
स्थान : ऋषिकेश
ब्यूरो रिपोर्ट

देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ऋषिकेश पहुंचे और लाल पानी में निर्माणाधीन एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने अनुबंध की निर्धारित शर्तों और समयसीमा का पूरा ब्यौरा लिया और प्लांट निर्माण में परिलक्षित समस्याओं की रिपोर्ट तलब की। प्लांट में अभी तक एलटीपी मशीनों के सेटअप न होने के बावजूद डीएम ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि मशीन इंस्टालेशन कार्य को तेजी से पूरा किया जाए।



डीएम सविन बंसल ने हरिद्वार कुंभ 2027 को दृष्टिगत रखते हुए ऋषिकेश में अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पशुलोक बैराज, वीरभद्र मंदिर और त्रिवेणी घाट का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्हें नए आस्था पथ के निर्माण, मंदिर का कायाकल्प और त्रिवेणी घाट का सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्यान्वयन के निर्देश दिए।


इस अवसर पर डीएम ने ऋषिकेश तहसील में जनसुनवाई भी आयोजित की। इस दौरान भूमि विवाद, अतिक्रमण, घरेलू हिंसा, बैंक लोन और वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ी समस्याओं सहित विभिन्न जन शिकायतें सुनी गईं। डीएम ने कई मामलों में मौके पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बिखरते परिवारों को साथ लाने और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए।



डीएम सविन बंसल की यह निरीक्षण यात्रा और जनसुनवाई प्रशासनिक जवाबदेही बढ़ाने के साथ-साथ ऋषिकेश को साफ-सुथरा, सुव्यवस्थित और कुंभ 2027 के लिए तैयार शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


