मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में किया दौरा, कुंभ मेले की तैयारियों पर साधु-संतों से की चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में किया दौरा, कुंभ मेले की तैयारियों पर साधु-संतों से की चर्चा

स्थान : हरिद्वार
ब्यूरो रिपोर्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कनखल स्थित प्रसिद्ध दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और साधु-संतों से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने मंदिर में विधि-विधान से जलाभिषेक और यज्ञ हवन में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने सन्यासी, बैरागी और निर्मल अखाड़ों के संतों से मिलकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 2027 में होने वाले हरिद्वार कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर संतों से विस्तार से चर्चा की।

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, “साधु-संतों के आशीर्वाद और सभी सहयोगियों की मदद से हरिद्वार में 2027 का कुंभ मेला भव्य रूप से आयोजित होगा। इस मेले में देश-दुनिया से श्रद्धालु कुंभ नगरी हरिद्वार का रुख करेंगे।”

मुख्यमंत्री का यह दौरा कुंभ मेले की व्यवस्थाओं और धार्मिक स्थलों के प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।