

स्थान – देहरादून
रिपोर्टर – शुभम कोटनाला

देवभूमि में मई महीने से चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है।



लेकिन इससे पूर्व केदारनाथ धाम क्षेत्र में गैर हिंदूओं के मास मदिरा पहुंचाने का मामला क्षेत्रीय विधायक ने उठाया है, वहीं कांग्रेस ने इसे भाजपा का एजेंडा बताया है। इसको लेकर देहरादून से हमारे संवाददाता शुभम कोटनाला ने प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस से करी ख़ास बातचीत।




