
स्थान – रूड़की
कोर यूनिवर्सिटी में एग्ज़ाम के समयकुछ छात्रों की फीस जमा ना होने को लेकर उन्हें क्लास रूम से बाहर निकालने को लेकर छात्रों ने कॉलेज परिसर में धरना देते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर धमकाने का आरोप लगाया छात्रों के साथ एन एस यू आई के जिलाध्यक्ष ने भी शामिल हो गए|

वही जब मीडिया पूरे मामले की कवरेज करने कोर यूनिवर्सिटी पहुँचे तो उन्हें भी कवरेज करने से रोका गया जिसके बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेट पर आकर अपना विरोध प्रदर्शन ज़ाहिर किया|

