मुख्यमंत्री आवास में हुआ भव्य होली मिलन समारोह, पारंपरिक रंग में रंगे लोक कलाकार

मुख्यमंत्री आवास में हुआ भव्य होली मिलन समारोह, पारंपरिक रंग में रंगे लोक कलाकार

स्थान – देहरादून

रिपोर्टर – शुभम

देहरादून, 13 मार्च: मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दीं और उल्लासपूर्वक इस रंगों के पर्व को मनाया।

कार्यक्रम की खास बात उत्तराखंड के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं। कलाकारों ने रंगारंग नृत्य और लोकगीतों के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया। इस अवसर पर स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लोक कलाकारों के साथ झूमते नजर आए, जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने सभी से एकजुट होकर राज्य के विकास में योगदान देने की अपील की।

कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य लोग, अधिकारी और आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री आवास में आयोजित इस उल्लासपूर्ण कार्यक्रम ने प्रदेश में होली के उत्साह को और भी बढ़ा दिया।