
स्थान – देहरादून
देर शाम रायपुर थाना क्षेत्र के पास स्थित बिजली विभाग के डंपिंग पाइपों में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

फायर यूनिट की त्वरित कार्रवाई से दो फायर टेंडरों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह जंगल तक फैल सकती थी, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था।

फायर विभाग ने बताया कि उनकी यूनिट 24 घंटे सतर्क रहती है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस घटना ने एक बार फिर फायर ब्रिगेड की तत्परता और दक्षता को साबित कर दिया।

