
रिपोर्टर: पंकज सक्सेना
हल्द्वानी में होली का पर्व बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस रंगों के त्योहार के मौके पर जज फार्म पर मनाए जारी होली पर लोग नाचते-गाते नजर आए और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलते हुए भाईचारे का संदेश दिया।



हल्द्वानी समेत पूरे कुमाऊं में होली की धूम देखने को मिल रही है। यहां खास बात यह है कि कुमाऊं क्षेत्र में होली दो बार मनाई जाती है, जिससे इसका उत्साह और भी बढ़ जाता है।

शहर में जगह-जगह मिष्ठान वितरण किया गया और लोगों ने गुजिया का आनंद लेते हुए त्योहार को और भी खास बना दिया। होली का यह पर्व प्रेम, सौहार्द और आपसी भाईचारे का प्रतीक है, जिसे हल्द्वानी के लोगों ने पूरे जोश और उमंग के साथ मनाया।

