
स्थान – लक्सर
चप्पे- चप्पे पर रहेगा पुलिस बल तैनात! हरदंगाईयों से सकताई से निपटने की तैयारी में लक्सर पुलिस |
मिश्रित आबादी में सुरक्षा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकाला फ़्लैग मार्च


हरिद्वार SSP परमेंद्र सिंह डोभाल ने हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के निर्देश भी जारी किए हैं।
सोशल मीडिया पर की गई किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी या पोस्ट पर लक्सर पुलिस की आज रहेगी पैनी नजर।

होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से लक्सर और देहात क्षेत्र में चाक चौबंद किए गए इंतजाम,
आज होली और रमजान का जुमा एक साथ है ऐसे में शांति व्यवस्था को लेकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन अलर्ट।
कहीं रंग में पड न जाए भग ऐसे में हरिद्वार पुलिस हुड़दंग करने वालो से सख्ती से निपटाने की तैयारी में हरिद्वार पुलिस।

