
स्थान – सितारगंज
रिपोर्ट – तनवीर अंसारी
नगर के रामलीला ग्राउंड में होली पर्ब को लेकर पूजा अर्चना के बाद होलिका दहन किया गया।

होलिका दहन से पहले शास्त्रों के अनुसार पूजा अर्चना कार्यक्रम संपन्न हुआ होलिका दहन के बाद भी खासकर महिलाओं ने पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख शांति के लिए दुआएं मांगी। भाई चारे का प्रतीक होली का त्यौहार शुक्रवार को मनाया जाएगा इस दिन लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई देंगे और घरों में बनाए गए पकवानों का लुत्फ़ लेंगे।

रामलीला ग्राउंड में होलिका दहन के बाद लोगों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को बधाई दी शहर के जिम्मेदार नागरिकों नें सितारगंज को कौमी एकता का गुलदस्ता कहते हुए सभी को होली की बधाई देते हुए रमजान की भी बधाई दी।

