वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान तेज, तल्लीताल पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान तेज, तल्लीताल पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

स्थान : नैनीताल
ब्यूरो रिपोर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशों पर जनपद में वारंटों की शत-प्रतिशत तामील और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में तल्लीताल थाना पुलिस को एक फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी नैनीताल श्री रविकांत सेमवाल के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री मनोज नयाल के नेतृत्व में थाना तल्लीताल पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.12.2025 को फौजदारी वाद संख्या 31/2022 में फरार चल रहे वारंटी मोहम्मद जमशीद पुत्र मोहम्मद हनीफ, निवासी पट्टी चौहान, जसपुर को जनपद उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि न्यायालय से जारी वारंटों की तामील सुनिश्चित करने के लिए आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा।

पुलिस टीम में शामिल रहे—
▪️ उप निरीक्षक सुनील कुमार
▪️ कांस्टेबल अनूप सिंह

पुलिस ने आम जनता से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।