
स्थान : देहरादून
ब्यूरो रिपोर्ट

सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन (PSA) के तत्वावधान में आयोजित इंटर-स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत जोश, उत्साह और खेलभावना के साथ हुई। उद्घाटन समारोह में शिक्षा और खेल जगत से जुड़े कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।


उद्घाटन अवसर पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कैलाश भगत, महासचिव श्री मणि पुष्पक जोशी, उप सचिव श्री सौरव पाठक, श्री पी. के. रौतेला, श्री सागर बिष्ट तथा श्री गौरव पाठक सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन की ओर से चेयरमैन अनिल जोशी, निदेशक सुनील जोशी, प्रधानाचार्या अनीता जोशी, उप प्रधानाचार्या अंजू पाठक एवं समन्वयक संजय सुयाल ने अतिथियों का स्वागत हरित पौधों भेंट कर किया।


समारोह के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत ज़ुम्बा और योग प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे परिसर में उत्साह का माहौल बना दिया।


टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 13 मुकाबले खेले गए।
गर्ल्स वर्ग में सेंट लॉरेंस गर्ल्स ने सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल को 25–05 से पराजित किया, जबकि इंस्पिरेशन स्कूल ने एचडी फाउंडेशन को 25–02 से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
बॉयज़ वर्ग में सेंट थेरेसा ने यूनिवर्सल कॉन्वेंट को 15–06 से, इंस्पिरेशन ने एसकेएम को 13–09 से और सेंट लॉरेंस बॉयज़ ने म्नेमोनिक कॉन्वेंट को 20–02 अंकों से मात दी।


टूर्नामेंट का पहला दिन ऊर्जा, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक खेल भावना का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसे खिलाड़ियों, दर्शकों और आयोजकों ने समान रूप से सराहा।


