हल्द्वानी में खुलेआम गुंडागर्दी,  मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

हल्द्वानी में खुलेआम गुंडागर्दी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

स्थान – काठगोदाम , हल्द्वानी

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना

सोशल मीडिया पर काठगोदाम क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो-तीन युवक नशे की हालत में एक व्यक्ति को पीटते नजर आ रहे हैं।

हैरानी की बात यह है कि वहां मौजूद लोगों ने वीडियो तो बनाया, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

हल्द्वानी में खुलेआम गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है, और लोगों में पुलिस का डर खत्म होता दिख रहा है। कुछ दिन पहले भी एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया था, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मारपीट का यह वीडियो अब हल्द्वानी में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।