रानीखेत में अधिवक्ता संघ ने धूमधाम से किया होली मिलन ,सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस नरसिम्हा रहे मुख्य अतिथि

रानीखेत में अधिवक्ता संघ ने धूमधाम से किया होली मिलन ,सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस नरसिम्हा रहे मुख्य अतिथि

स्थान – रानीखेत

रिपोर्टर – संजय जोशी

अधिवक्ता संघ द्वारा तहसील परिसर में होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस पमिदिघनतम श्री नरसिम्हा व उनकी धर्म पत्नी रहे।

इस रंगोत्सव में होली गीतों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।होली गायक संदीप गोरखा ने “हो मुबारक मंजरी फूलों भरी ऐसी होली खेले” और “गाओ सुहागन होली” जैसे पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए। तबला वादक हर्षवर्धन पंत ने संगत दी। वरिष्ठ अधिवक्ता सी पी पांडे , राजेश रौतेला , आएन वैला , हरीश मनराल सहित अन्य अधिवक्ताओं ने होली गायन किया ।


अतिथियों का स्वागत होली की टोपी पहनाकर व अबीर-गुलाल लगाकर किया गया। इस दौरान, पारंपरिक छोलिया नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि जस्टिस नरसिम्हा ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं ।

इस अवसर पर एडीजे रानीखेत अंजलि नोनियाल, सिविल जज जसमीत कौर, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार, लहसीलदार तितिक्षा जोशी ,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय प्रकाश पाण्डे , गंगा सिंह रावत, महेंद्र सिंह बिष्ट , ललित मोहन, और सीमा शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे ।