




आईपीएल 2025 से पहले सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड का बल्ला बिल्कुल खामोश है। विजय हजारे ट्रॉफी की खिताबी भिड़ंत से भी उनकी टीम बाहर हो चुकी है।

आईपीएल 2025 से पहले टीमों की तैयारी भी जारी है। हालांकि इससे पहले भारतीय टीम को कई टी20 और वनडे मुकाबले खेलने हैं। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज तो है ही, साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी भी होनी है। बीसीसीआई की ओर से ऐलान कर दिया गया है कि इस बार आईपीएल 21 मार्च से शुरू होगा, हालांकि अभी तक इसके पूरे शेड्यूल का ऐलान किया जाना बाकी है। इस बीच सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड के बल्ले में जैसे जंग सी लग गई है। उनका बल्ला बिल्कुल नहीं चल रहा है। पिछले कुछ वक्त से वे छोटे छोटे स्कोर कर आउट हो जा रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ये कतई अच्छे संकेत नहीं हैं।



जब भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना था, उस वक्त उम्मीद की जा रही थी कि रुतुराज गायकवाड को इस टीम में शामिल किया जाएगा। लेकिन जब टीम का ऐलान हुआ तो पता चला कि अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन बतौर ओपनर टीम में शामिल किए गए हैं। यानी रुतुराज गायकवाड का पत्ता साफ हो गया। अभी जारी विजय हजारे ट्रॉफी में रुतुराज गायकवाड महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे थे। टीम किसी तरह सेमीफाइनल तक तो पहुंच गई, लेकिन वहां से उसे बाहर होना पड़ा। अपने शानदार खेल की बदौलत विदर्भ ने उसे मात दे दी। इस सेमीफाइनल मैच में भी महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड का बल्ला नहीं चला।



पिछली सात पारियों से शतक तो दूर रुतुराज गायकवाड के बल्ले से अर्धशतक तक नहीं आ पा रहा है। उन्होंने आखिरी शतक दिसंबर 2024 में लिस्ट ए मैच में सर्विसेज के खिलाफ लगाया था। इसके बाद लगातार उनका बल्ला खामोश है। वैसे तो अभी आईपीएल में वक्त है, लेकिन ज्यादा दिन नहीं हैं। एक आउटआफ फार्म बल्लेबाज का सीधे आईपीएल में जाना और वो भी बतौर कप्तान टीम के लिए घातक साबित हो सकता है।



वैसे भी पिछले कुछ वक्त से सीएसके लिए आईपीएल कुछ खास नहीं गया है। एमएस धोनी के बाद रुतुराज गायकवाड को टीम का नया कप्तान बनाया गया है, लेकिन अभी तक वे खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का तो वे हिस्सा नहीं हैं, साथ ही इस बात की उम्मीद कम है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे। अब देखना होगा कि आईपीएल से पहले रुतुराज गायकवाड का फार्म कैसे वापस आता है।


