नवीन चन्दोला
थराली/चमोली।
शनिवार को मुन्यालीखेत उदयपुर,धारकुंवरपाटा, सोरीगाड़ में भारत संचार निगम लिमिटेड के तीन मोबाइल टावरो का पिंडर घाटी के दूरस्थ क्षेत्रों में विधिवत शुभारंभ हो गया है,जिससे विकासखंड देवाल के दर्जनों गांवो के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है, आजादी के 75 वर्षों बाद ये पहला अवसर है जब इन क्षेत्रों में संचार सुविधा का लाभ आम जनता को मिलना शुरू हुआ, जहां मोबाईल की पहली घण्टी बजी तो यहां के लोगो में खासा उत्साह देखने को मिला और लोगो के लिए अमृतकाल में एक सपने जैसा था.
इन मोबाइल टावरो का प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दर्शन दानू ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया, पूरे क्षेत्रवासियों ने प्रमुख का ढोल नगाड़ों, पुष्प वर्षा, फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर मानमती व उदयपुर, सोरीगाड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा आजादी के 75 वर्षों बाद जहां सोरीगाड़ सड़क,संचार,विद्युत से वंचित रहा, वहीं आज पिंडर घाटी के अंतिम गांव तक सड़क पहुंच गई है, और मोबाइल की घंटी भी बजने से लोगों मे खाशा उत्साह का माहोल दिखाई दिया, उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास हो रहा हैं, उन्होंने सोरीगाड़ में सड़क बिजली तथा संचार व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, सांसद अनिल बलूनी का आभार व्यक्त किया।
इस मोके पर प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख हीरा परिहार,पूर्व प्रमुख बद्री केदार मंदिर समिति के सदस्य नंदा देवी,क्षेत्र पंचायत सदस्य पान सिंह तुलेरा, रंजीत दानू, गणेश जोशी,
पूर्व प्रधान गोपाल सिंह दानू, पुष्कर सिंह गड़िया, हरेंद्र गड़िया, दान सिंह गड़िया, खिलाप सिंह, प्रधान मेलखेत उर्बी दत्त जोशी,नरेन्द्र बागड़ी, हिम्मत रावल, हरीश गड़िया, नंदन सिंह, शीतल कुंवर , केदार सिंह, जमन राम, धनी राम आदि मौजूद थे।