देहरादून
गोधरा कांड की सत्य घटना पर आधारित फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” को देहरादून स्थित सेंट्रियो मॉल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देखा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री व विधायक और फिल्म अभिनेता
विक्रांत मेसी भी इस दौरान मौजूद रहे। फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि साल 2002 में अयोध्या से रामभक्तो द्वारा साबरमती एक्सप्रेस से गोधरा जाने के दौरान अराजक तत्वों द्वार ट्रेन में आग लगा दी गई थी। जिसमे 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी। इस घटना को विभिन्न
लोगों और अर्बन मीडिया ने गलत तथ्यों के साथ बताया था। लेकिन द साबरमती रिपोर्ट द्वारा इस पूरी घटना की सच्चाई को फिल्म के माध्यम से सबके सामने रखा गया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के पूरी टीम को उसके लिए बधाई भी दी।