मेयर सीट पर दावेदारों की संख्या में बढ़ोतरी,

मेयर सीट पर दावेदारों की संख्या में बढ़ोतरी,

देहरादून,

रिपोर्ट – नवीन यादव ,

निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में सियासी मंथन लगातार जारी है वहीं मेयर पद को लेकर दोनों ही पार्टियों में कशमकश का जारी है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है

देहरादून में मेयर पद के लिए अनारक्षित सीट रिजर्व हुई है पार्टी उसी कैंडिडेट का नाम फाइनल करेगी जो पार्टी के अनेकों कार्यक्रम में सक्रिय रहा होगा इसके अलावा साफ छवि का होगा साथ ही साथ टिकाऊ होगा

बिकाऊ नहीं होगा अभी तक 12 से ज्यादा नाम मेयर पद के दावेदारों के आ चुके हैं और यह संख्या लगभग 20 तक जाएगी अभी देखने वाली बात यह होगी की पार्टी मेयर पद के लिए किसका टिकट फाइनल करती है।