किच्छा के सनी चौहान का अंतिम संस्कार: समाजसेवियों ने निभाई मानवता की मिसाल

किच्छा के सनी चौहान का अंतिम संस्कार: समाजसेवियों ने निभाई मानवता की मिसाल

हल्द्वानी

किच्छा निवासी सनी चौहान का आज शाम 6:30 बजे निधन हो गया। गरीबी और बीमारी से जूझ रहे सनी के परिवार के पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे। इस कठिन समय में, हल्द्वानी के कुछ समाजसेवियों ने आगे आकर सनी को अंतिम विदाई दी।
सनी चौहान, जो कि रविंद्र चौहान के पुत्र थे, पिछले 5 दिनों से राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती थे। टीवी की शिकायत के कारण उनकी हालत बिगड़ती गई। उनके निधन से परिवार बेहद दुखी है, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए पैसे न होने की वजह से वे और भी अधिक परेशान थे।


परिजनों ने हल्द्वानी में किसी को नहीं जानते थे, इसलिए उन्हें मदद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। इसी बीच, उन्हें हेमंत गोनिया का नंबर मिला। हेमंत गोनिया, अमित रस्तोगी, संतोष ब्लूटीया, हरिश्चंद्र जोशी और वंश गोनिया जैसे समाजसेवियों ने आगे आकर सनी के अंतिम संस्कार की सभी व्यवस्थाएं कीं। उन्होंने रानीबाग इलेक्ट्रिक मशीन से अंतिम संस्कार का सारा सामान और एंबुलेंस का इंतजाम किया।


समाजसेवियों की इस मदद से सनी को अंतिम विदाई दी जा सकी। परिजनों ने समाजसेवियों का रो-रोकर धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि ये समाजसेवी पिछले डेढ़ साल से 191 से अधिक लोगों के अंतिम संस्कार में मदद कर चुके हैं।
यह घटना एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करती है। जब परिवार सबसे ज्यादा मुश्किल में था, तब इन समाजसेवियों ने आगे आकर उनकी मदद की। यह हमें याद दिलाता है कि समाज में अभी भी ऐसे लोग हैं जो दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।