


उत्तरकाशी
रिपोर्ट -दीपक नौटियाल

जनपद उत्तरकाशी के राजकीय आदर्श पीएम इण्डर कालेज मातली में जनपद स्तरीय नन्हें वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वलित कर बतौर मुख्य अतिथि कमांडेन्ट सचिन कुमार 12 वीं वाहिनी, आईटीबीपी और मुख्य शिक्षा अधिकारी, शैलेन्द्र अमोली ने


कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
इंस्पायर अवार्ड जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में जिले के सभी ब्लॉक के विद्यालयों के 110 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है ।


मुख्य शिक्षा अधिकारी, शैलेन्द्र अमोली ने बताया कि नन्हें वैज्ञानिकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में वाटर सिस्टम समेत एनर्जी सेल्फ डिपेंडेंट हाउस, जल संरक्षण, आधुनिक कृषि पर आधारित प्रोजेक्ट तैयार कर अपनी प्रतिभा कर रहे है । कमांडेन्ट सचिन कुमार 12 वीं वाहिनी, आईटीबीपी मातली ने कहा कि सरकार का सपना पूरे भारत के बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना है उत्तरकाशी वर्ष 2023-24 इंस्पायर अवार्ड वर्तमान युग विज्ञान का युग है।


विज्ञान के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। सरकार सीमांत क्षेत्रों के स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं दे रही है।
जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही राईका नैटवाड़ एक छात्र का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ था। छात्र-छात्राओं ने बताया कि उनके द्वारा जो भी मॉडल बनाए गए हैं। उससे पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जा रहा है।


आने वाले भविष्य में उन्हीं के माध्यम से स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भावी वैज्ञानिकों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए।


इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के कार्यक्रम समन्वयक डॉ० राजेश जोशी ने बताया कि जिला स्तर पर निकले बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे और उसके बाद इनका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होगा।
विज्ञान के नवाचारी पर आधारित है

