रोडवेज कर्मियों ने विधायक अधिकारी को किया सम्मानित नई बसें दिलाने के लिए दिया धन्यवाद

रोडवेज कर्मियों ने विधायक अधिकारी को किया सम्मानित नई बसें दिलाने के लिए दिया धन्यवाद

स्थान: लोहाघाट (चंपावत)

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

उत्तराखंड परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो के समस्त कर्मचारियों ने रविवार को रोडवेज कार्यालय लोहाघाट में सहायक महाप्रबंधक धीरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता व सूरज भान के संचालन में सम्मान समारोह आयोजित कर लोहाघाट डिपो को 12 नई बसें दिलाने के लिए लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी को धन्यवाद देते हुए साल उड़ाकर कर उन्हें सम्मानित किया सहायक महाप्रबंधक वर्मा ने कहा आज विधायक अधिकारी के प्रयासों से ही लोहाघाट डिपो को नई बसें मिली है इस दौरान रोडवेज कर्मियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक

अधिकारी को ज्ञापन दिया ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया वर्षों से रोडवेज कार्यालय देवदार बनी के बीच टीन शेड में चल रहा है जिसमें हर समय रोडवेज कर्मियों को खतरा बना हुआ है उन्होंने विधायक अधिकारी से पक्के कार्यालय भवन निर्माण तथा कुछ और नई बसें व यात्री शेड , शौचालय निर्माण तथा कार्यशाला में स्पेयर पार्ट्स की कमी दूर करने तथा तकनीकी कर्मचारियों की तैनाती की मांग करने के साथ-साथ मृतक आश्रितों को जल्द नियुक्ति देने की मांग की वही विधायक अधिकारी ने सर्वप्रथम डिपो को नई बसे देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद दिया विधायक अधिकारी ने एक हफ्ते के भीतर यात्री शेड निर्माण की उन्होंने घोषणा की उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से 8 नई

बसों को देने और रोडवेज कर्मियों की समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी ताकि परिवहन निगम की सेवाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिल सके इस दौरान विधायक अधिकारी ने रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक को डिपो की व्यवस्थाओं के साथ छेड़छाड़ ना करने के आदेश दिए विधायक अधिकारी ने कहा लोहाघाट डिपो को सर्वश्रेष्ठ डिपो बनाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे ताकि जनता व पर्यटकों को इसका भरपूर लाभ मिल सके उन्होंने रोडवेज कर्मियों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया मालूम हो इस समय लोहाघाट डिपो में 41 बसों का बेड़ा है

और जल्द ही 22 बसे सेवा से बाहर हो जाएंगी इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चांद बोहरा, भगीरथ भट्ट, कविराज मोनी, बल्लू मेहरा सहित कई रोडवेज कर्मी मौजूद रहे