Uttarakhand: रात से जारी बारिश से हालात भयावह, कोसी व शिप्रा नदी से बाढ़ का खतरा; खौफजदा 30 से ज्यादा परिवार

Uttarakhand: रात से जारी बारिश से हालात भयावह, कोसी व शिप्रा नदी से बाढ़ का खतरा; खौफजदा 30 से ज्यादा परिवार

उत्तराखंड

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कोसी और शिप्रा नदियों में उफान आ गया है जिससे खैरना और गरमपानी क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई है। कोसी नदी का पानी आबादी के नजदीक तक पहुंच गया है जिससे लोगों को घरों से निकलकर छतों पर चढ़ना पड़ा है। बाढ़ सुरक्षा के इंतजाम न होने से तीस से ज्यादा परिवार खतरे में हैं।

  1. बाढ़ सुरक्षा के इंतजाम न होने से खतरे में तीस से ज्यादा परिवार
  2. शिप्रा नदी का बहाव भी हुआ तेज, क्षेत्रवासियों में दहशत
  3. पूर्व में नदी के उफान की भेंट चढ़ चुके हैं कई आवासीय मकान

मध्य रात्रि से शुरु हुई बारिश से कोसी व शिप्रा नदी का बहाव तेज होने से खैरना व गरमपानी क्षेत्र के बाशिंदों की धड़कनें बढ़ गई। खैरना क्षेत्र में कोसी नदी का पानी आबादी के नजदीक तक पहुंचने से लोग घरों से बाहर निकल आए।

छतों से लोग पानी के जलस्तर पर नजर रखने को मजबूर हो गए। रानीखेत पुल से खैरना स्थित मोक्ष धाम तक सुरक्षा के इंतजाम न होने से अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है।