देहरादून
देहरादून में स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवालों और यौन उत्पीड़न की बढ़ती शिकायतों के मद्देनजर परिवहन सचिव ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूल वैन संचालकों की बैठक बुलाई गई है और चालकों का सत्यापन किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
दून में स्कूली वैन में छात्रा के यौन-उत्पीड़न पर परिवहन सचिव ने जताई नाराजगी
आज आरटीओ कार्यालय में सभी स्कूल वैन संचालकों के साथ बैठक करेंगे अधिकारी
स्कूली वाहनों में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल और यौन-उत्पीड़न की बढ़ती शिकायत का संज्ञान लेकर सचिव परिवहन/आयुक्त बृजेश कुमार संत ने आरटीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दून शहर के पटेलनगर थाना क्षेत्र में स्कूली वैन में छात्रा के साथ चालक द्वारा यौन-उत्पीड़न की घटना के बाद सचिव परिवहन ने स्कूली वाहन चालकों व परिचालकों के सत्यापन का निर्देश दिया है।
इसी के अंतर्गत आरटीओ (प्रवर्तन) शैलेश तिवारी ने आज गुरुवार को आरटीओ कार्यालय में सभी स्कून वैन संचालकों की बैठक बुलाई है। इसके बाद चालकों का सत्यापन किया जाएगा। चालकों व परिचालकों का आपराधिक इतिहास जुटाने व उनके चरित्र-सत्यापन की जिम्मेदारी पुलिस की होगी।