
स्थान _खटीमा उधम सिंह नगर
रिपोर्ट_ अशोक सरकार

आज तहसील दिवस के अवसर पर उधम सिंह नगर के जिला अधिकारी उदयराज सिंह खटीमा पहुंचे जहां उन्होंने ढाई घंटे

रहकर लगभग 68 लोगों की शिकायत सुनी जिसमें उदयराज सिंह जिलाधिकारी उधम सिंह नगर ने बताया कि लगभग हमारे

पास 68 शिकायत आ चुकी है जिसमें से सात आठ लोगों का निस्तारण तुरंत कर दिया गया है उसके अलावा अत्यधिक जल

भराव के कारण जगह सड़क टूटी गई है वही जल संस्थान के द्वारा विश्व बैंक की योजना के तहत जो पाइप लाइन डैमेज हो गई

है और बिजली के पोल टूट चुके हैं और जल समस्या को लेकर शिकायत आई थी जिनको लेकर संबंधित अधिकारियों से तुरंत

निस्तारण के निर्देश दिए गए वही नगर पालिका खटीमा क्षेत्र के अंदर ग्राउंड में कूड़ा डालने के संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि अभी टचिंग ग्राउंड के लिए भूमि ढूंढने की प्रक्रिया जारी है जल्दी यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और साथ ही जो व्यापारी सड़क के दोनों और फुटपाथ पर अपना सामान डालकर व्यापार कर रहा है उनको शुरू में चेतावनी दी जाएगी

और हफ्ते में एक बार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा उसके बावजूद भी व्यापारी नहीं माने तो उन पर कार्रवाई की जाएगी वही जगह-जगह जो सड़के है टूटी हुई है उनको संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि एक माह के भीतर दुरुस्त करवा ले वही तहसील दिवस के अवसर पर विभिन्न विभाग के स्टाल भी लगे

