हल्द्वानी : बनभूलपुरा में अब तक 600 से  ज्यादा घरो में लगे लाल निशान |

हल्द्वानी : बनभूलपुरा में अब तक 600 से ज्यादा घरो में लगे लाल निशान |

हल्द्वानी

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हल्द्वानी के बनभूलपुरा रैलवे और प्रशासन की टीम द्वारा चार दिनो से सर्वे का काम किया जा रहा है

सोमवार को चौथे दिन भी बनभूलपुरा छेत्र में अतिक्रमण वाली भूमि पर स्थित घर और वहा रहने वाले लोगो का सर्वे किया गया इस कार्य में जुटी रेलवे और प्रशासन की 6 टीमो ने वार्ड 32 में 608 घरो पर लाल निशान लगाय है | साथ ही वहा रह रही 970 लोगो का सत्यापन किया जा चूका है | रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा 30 हेक्टर भूमि पर प्रारंभिक सर्वे किया जा रहा है |

इस दोरान सभी 6 टीमो द्वारा अतिक्रमण वाली भूमि में बने घर , उनमे रह रहे परिवार , परिवारो में मोजूद लोगो के नाम और उमर के साथ साथ मकान के माकिलाना हक़ सम्बन्धी दस्तावेज़ , क्रय करने की दशा में विक्रेता का नाम ,बिजली -पानी के बिल आदि को लेकर जानकारी जुटाई |

बाताते चले की बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचारधीन है |पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे से पुछा था की उन्हें अपने योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कितने भूमि की जरूरत है | इसके बाद रेलवे ने बनभूलपुरा छेत्र का डिजिटल सर्वे करने के बाद प्रशासन से घरो और वहा रह रहे लोगो का सर्वे कराने में मदद मांगी थी |

जिसके बाद जिला प्रशासन ने 6 टीमो को सर्वे कार्य में लगाया है | रेलवे के जन्संप्रक अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बाताया की अब तक 608 माकानो पर लाल निशान लागए जा चुके है | माना जा रहा है की रेलवे को हल्द्वानी से महत्वपूर्ण योजनाओं को चालाने के लिए करीब 30 हेक्टर भूमि की जरूरत है | जिससे हल्द्वानी रेलवे स्टेशन का विकास होगा |

वाही सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई 11 सितम्बर को होनी है | सर्वे के परिरामो के अधार पर ही मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी , जिससे प्रभावित परिवारों के विस्थापन की योजना भी बनाई जा सके |